— चोरी के दोनों ई रिक्शा चार बड़ी बैटरी वह तीन एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: वाहन चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए नालंदा की पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी के तीन ई- रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चार बड़े बैटरी वह तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया है।
दरअसल नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से अज्ञात अपराधियों द्वारा दो ई- रिक्शा की चोरी की गई। इस मामले में पीड़ित औंगारी थाना क्षेत्र के औंगारी धाम निवासी सुनील कुमार के पित्र पुत्र बंटी कुमार एवं दीप नगर थाना क्षेत्र के देवी सराय गांव निवासी करू चौधरी के पुत्र दिलीप कुमार ने दीपनगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने बताया कांड दर्ज होने के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हमारे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के द्वारा वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की गई एवं उनके पास से चोरी का दो- ई रिक्शा बरामद किया गया। जिसका निबंधन नालंदा से है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह वाहनों की चोरी कर उसपर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देता था।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस वैसे लोगों के पास भी पहुंचने का प्रयास कर रही है जो चोरी का वाहन खरीदने हैं। छापेमारी में थाना अध्यक्ष के अलावे दीपनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रविराज सिंह, प्रसिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सिपाही संतोष कुमार एवं सिपाही नितेश कुमार शामिल थे।