Biharsharif/ Avinash pandey: नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद के अंतर्गत बकायेदारों के विरुद्ध निर्गत बॉडी वारंट एवं डिस्ट्रेस वारंट तामीला से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई । विदित हो कि जिलेभर में नीलम पत्र वाद के अंतर्गत बकायेदारों के विरुद्ध दिनांक 27 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक वारंट सप्ताह का सधन अभियान चलाया जा रहा है।

जिले भर में लंबित बॉडी वारंट की संख्या 1161 तथा डिस्ट्रेस वारंट की संख्या 237 है। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आधियाची विभाग के संबंधित पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा नीलम पत्र वादों का निपटारा सुनिश्चित करेंगे।



उन्होंने कहा कि नोटिस की तमिला हर हाल में सुनिश्चित की जाए । बकायेदार हो जाएं सावधान ,आरंभ है वारंट अभियान “इस अवसर पर अपर समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,पुलिस उपाधीक्षक, विधि शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी , जिला नीलाम पत्र शाखा पदाधिकारी ,जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी , जिला कल्याण पदाधिकारी ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।