नालंदा: दुबई में इंटरनेशनल अवार्ड का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गए दिलीप कुमार

नालंदा

— दुबई के डायरेक्टर जनरल ऑफ अमीरात अवाद मोहम्मद बिन शेख मुजरेन एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड प्राइवेट एडवाइजर याकूब अल अली ने किया सम्मानित

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर के जाने-माने समाजसेवी,जनप्रतिनिधि व सफल बिजनेस मैन दिलीप कुमार को 11 मार्च 2023 को वर्ल्ड क्लास बिजनेस सिटी दुबई के पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा के सभागार में सम्मानित किया गया। यह सम्मान भास्कर ग्रुप के द्वारा सफलता के नये आयाम स्थापित करने को लेकर दुबई के डायरेक्टर जनरल ऑफ अमीरात अवाद मोहम्मद बिन शेख मुजरेन एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड प्राइवेट एडवाइजर याकूब अल अली के द्वारा इंटरनेशनल अवार्ड का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वाले दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल एवं महाराष्ट्र के 35 इंटरपेनुअर्स को जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया, जिसमें बिजनेस एचीवर्स स्टार्टअपस प्रोफेशनलस एवं सोशलाइटस जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में एक नया आयाम लिखा उन्हें भव्य कार्यक्रम के द्वारा दुबई में सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सोशल सर्विसेज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिसमें कोरोना काल से लेकर अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी बराबर रखी।

अवार्ड सेरोमणी के बाद डॉक्टर सुनील मांजरेकर बिजनेस इंटरपेनुअर एवं ट्रेनर के साथ-साथ लाइफ कोच व सोशल इंटरपेनुअर के द्वारा सभी अचीवर्स को बिजनेस के साथ-साथ सामाजिक सेवा करने के गुर भी सिखाए। कार्यक्रम की रूपरेखा काफी अच्छी थी।

3 रात तक सभी आगंतुकों के साथ भास्कर ग्रुप के महाराष्ट्र के दिव्य मराठी के संपादक एवं बिजनेस हेड ने सभी आगंतुकों का अच्छे ढंग से स्वागत किया एवं दुबई के साथ-साथ अबू धाबी की सैर करा कर वहां के बिजनेस एवं कल्चर के साथ-साथ टूरिज्म से अवगत कराया। दिलीप कुमार ने भास्कर ग्रूप के बिहार इंचार्ज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे शहर के रहने वाले एक आम इंसान को विदेश ले जाकर इतने बड़े इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित करने के लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद।