-बीएसएफसी के सभी सीएमआर गोदाम में भंडारण क्षमता, सीसीटीवी, वजन मापने की मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश
Biharsharif/Avinash pandey: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शनिवार को धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित गई। अब तक 230 पैक्सों एवं 12 व्यापार मंडल को धान अधिप्राप्ति की स्वीकृति प्राप्त है। जिला में अभी तक 13344 किसानों से कुल 90955 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है। अधिप्राप्ति किये गए धान से उसना चावल तैयार करने हेतु जिला में उसना चावल मिलों का निबंधन किया गया है। इनमें से तैयार निबंधित मिलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कराते हुये अबतक सभी 242 पैक्स/व्यापार मंडल को विभिन्न 14 चावल मिलों के साथ सम्बद्ध किया गया है।
जिन पैक्सों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कम अधिप्राप्ति की गई है, उनका लक्ष्य अन्य पैक्सों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस आशय का नोटिस संबंधित पैक्सों को निर्गत करेंगे। विभिन्न पैक्सों से सम्बद्ध चावल मिलों के माध्यम से अब तक 19536 एमटी सीएमआर (चावल) राज्य खाद्य निगम के विभिन्न गोदामों में प्राप्त किया गया है। अधिप्राप्ति हेतु धान देने वाले सभी किसानों का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया।
राज्य खाद्य निगम के सभी सीएमआर गोदाम में भंडारण क्षमता, सीसीटीवी, वजन मापने की मशीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया। प्राप्त चावल की गुणवत्ता परीक्षण प्रणाली को भी व्यवस्थित रखने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त,वरीय उपसमहर्त्ता अधिप्राप्ति श्री विवेक पटेल,जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीन्द्र नारायण, जिला प्रबंधक एसएफसी मो० शफ़ीक़, जिला कृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार,सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।