नालंदा: मुहर्रम के शांतिपूर्ण समापन को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मीडिया के साथ संवाद

नालंदा

— मुहर्रम जुलूस के सभी 113 आयोजकों को किया जाएगा सम्मानित

— बिहारशरीफ में मार्च में हुई हिंसा एवं आगजनी के मामले में 77 पीड़ितों को दिया गया है मुआवजा

—  अब तक 166 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिला में मुहर्रम के शांतिपूर्ण समापन के उपरांत मंगलवार को हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने मीडिया को संबोधित किया। दोनों वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया  कि जिले में 113 आयोजकों द्वारा मुहर्रम के जुलूस के लिए लाइसेंस लिया गया था।

सभी आयोजकों द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जो अत्यंत सराहनीय है। इन सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी आयोजकों को अलग से सम्मानित भी किया जाएगा।

विगत मार्च में रामनवमी जुलूस के क्रम में बिहारशरीफ शहर में हुई हिंसक घटना के पीड़ितों को मुआवजे के भुगतान को लेकर कुछ अफवाह जनक बातें संज्ञान में आ रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना के पीड़ित 77 व्यक्तियों को नियमानुसार मुआवजे का भुगतान किया गया है।

इनमें से अधिकांश लोगों को मई माह में ही मुआवजे का भुगतान किया गया था। इस घटना के संदर्भ में की गई कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक 166 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस निकाला है, उन्हें प्रशासन की ओर एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया जायेगा। 

मुहर्रम के जुलूस को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी किए गए थे, वो आगे भी सभी पर्व त्योहार में जारी रहेगा।  वहीं सोमवार को बात सामने आई की रामनवमी शोभायात्रा हिंसक घटनाओं के दौरान जिनका नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा राशि नही दिया गया है, ये बिलकुल ही भ्रामिक और बेबुनियाद बातें है।

जिनका भी नुकसान हुआ है उनमें से 77 पीड़ितो को मई के महीने मे नुकसान की भरपाई कर दी गई है। साथ ही हिंसक घटना में संलिप्त 166 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं नालंदा जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।

जिले में जितने भी जुलूस निकाले गए, सभी शांतिपूर्ण ढंग से निकाले गये। कहीं भी किसी भी तरह की घटना की कोई खबर नहीं है। रविवार की रात एक घटना हुई है। इस घटना को लेकर  प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुसंधान किया जा रहा है।  सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसा भ्रामिक खबर सामने आया तो उसपर सख्त कारवाई की जायेगी।