नालंदा: जिलाधिकारी ने जिला के सभी पर्यटन स्थलों एवं अन्य प्रखंडों में कोविड जांच में तेजी लाने का दिया निदेश

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey:  जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कोविड जांच में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने जिला के सभी पर्यटन स्थलों में विशेष रुप से कोविड की जाँच सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने राजगीर, पावापुरी, नालंदा आदि पर्यटन स्थलों पर विशेष जाँच अभियान चलाने का निदेश दिया।

साथ ही सदर अस्पताल एवं अन्य प्रखंडों में भी जाँच अभियान चलाने को कहा। प्रतिदिन कमसे कम राजगीर में 200, सिलाव में 100, हिलसा में 100, चंडी में 100 ,सदर अस्पताल में 200, अस्थावां में 100 एवं अन्य प्रखंडों में न्यूनतम 50-50 कोविड जाँच सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।इस अवसर पर सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।