— जिला के कोई भी व्यक्ति पूर्व में आई बाढ़ के अनुभवों के आधार पर दे सकते हैं अपना बहुमूल्य सुझाव
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर 24 मई(मंगलवार) को हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर जनसंवाद करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:30 बजे से होगा। जनसंवाद में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
इसके माध्यम से जिला में पूर्व में आई बाढ़ के अनुभवों के आधार पर जिला के आमलोगों से उनका बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति शामिल होकर बाढ़ आपदा अनुग्रह अनुदान, फसल क्षति अनुदान, पशु मृत्यु अनुदान, बाढ़ राहत केंद्र आदि से संबंधित विगत वर्षों के बाढ़ आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार का लंबित भुगतान के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर अपना अन्य बहुमूल्य सुझाव भी दे सकते हैं।
जिलाधिकारी की पहल से यह प्रयास है कि संभावित बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर एक समावेशी पूर्व योजना तैयार हो ताकि आपदा की स्थिति में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।
यह भी पढ़े..