Biharsharif/Avinash pandey:23 सितंबर 2024 को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण भूमि विवाद मद्य निषेध एवं अन्य बिंदुओं से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में जिलेभर में आगामी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण हर्षोल्लास वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी छोटे बड़े पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य रहेगा। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। SOP शर्तों के अनुसार मूर्ति विसर्जन का रूट एवं समय पूर्व से ही निर्धारित रहेगा। प्रत्येक पूजा पंडाल के 20 वॉलिंटियर्स का पहचान पत्र मोबाइल नंबर सहित अनिवार्य रूप से देना होगा। थाना स्तर पर शांति समिति का बैठक सुनिश्चित करें।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूजा समिति के साथ बैठक सुनिश्चित करेंगे। रात्रि प्रहर में पंडाल में रहने वाले वॉलिंटियर्स की पहचान आवश्यक है।सभी नदियों में बढ़े हुए जलस्तर के मद्देनजर विसर्जन स्थल पर सतर्कता जरूरी है। गोताखोर ,रात्रि में लाइटिंग की व्यवस्था आवश्यक है। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से रहेंगे। वीडियोग्राफी कराई जाएगी।ड्रोन कैमरे से भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत बॉन डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही व्यापक पैमाने पर सीसीए का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बहाल रखें। उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी बरतें,भ्रामक खबरे फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि गुंडा परेड कराएं।
उपद्रवियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाए रखें। लगातार गश्ती करते रहें भीड़ तंत्र पर नियंत्रण हर हाल में सुनिश्चित की जाए। ट्रैफिक मैनेजमेंट हर हाल में सुदृढ़ रखें। नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए।रोड फ्लैग मार्च नियमित रूप से निकाला जाए। हर्ष फायरिंग पर विशेष निगरानी बरतें।डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन चेकिंग के दौरान रोको टोको अभियान चलना सुनिश्चित करें। छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार करने वालों पर विशेष निगरानी बरतें।
पंडालों में आपत्तिजनक स्लोगन,नारे पर कड़ी नजर रखी जाए। पंडालों के प्रवेश एवं निकास द्वार की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखें। पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। रावण दहन के लिए विधि व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पेंट, बार्निस, होम्योपैथिक दुकान के थोक विक्रेताओं के ट्रांसपोर्टर्स की रैंडम चेकिंग अभियान चलाकर सुनिश्चित करें।
लगातार गश्ती करते हुए शराब पीने वाले पर नकेल कसने के उद्देश्य से ब्रेथ इन्हेलाइजर का इस्तेमाल कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मोटरसाइकिल QRT का गठन करें।लहेरिया बाइकर्स को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। ,संवेदनशील ,अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए। छोटी-छोटी घटना पर विशेष चौकसी बरते, भीड़ तंत्र पर नियंत्रण हेतु हमेशा सतर्क रहे, पूजा समिति के शस्त्र लाइसेंस धारी का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित करें।
भूमि विवाद मामले से संबंधित विषय पर समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना स्तर पर भूमि विवाद से संबंधित मामले को प्रत्येक शनिवार की कार्यवाही को भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ।उन्होंने कहा कि संवेदनशील अति संवेदनशील भूमि विवाद से संबंधित मामले जानकारी हेतु चौकीदार से सूची प्राप्त करें , साथ ही रजिस्टर संधारित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , सहायक समाहर्ता,सभी भूमि सुधार उपसहार्ता ,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम नगर निकाय , सभी थानाध्यक्ष सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।