नालंदा: बिहारशरीफ के प्रमुख स्थलों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

नालंदा

बिहार शरीफ/अविनाश पांडेय: 16 अप्रैल 2024 को जिला दंडाधिकारी- सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अशोक मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मोगल कुआं प्राचीन ब्रह्म स्थान, लहेरी थाना के समीप गगन दीवान, सोगरा कॉलेज पक्की तालाब एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, लाइटिंग व साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रामनवमीं के अवसर पर जुलूस गुजरने वाले सड़क के किनारे से अनावश्यक रूप से रखें ईंट पत्थर को हटाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।