नालंदा: जनता दरबार में डीएम ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना

नालंदा

-कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

Biharsharif/Avinash pandey: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने 21 लोगों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।
आवेदक पिलिच ग्राम के निवासी द्वारा बताया गया कि खाता संख्या 2822/2556 दोनो प्लॉट पर सर्वे के उपरांत आम रास्ता है। उस पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या का निष्पादन के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया। खरुआरा ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि वार्ड सदस्य के द्वारा नाली निर्माण कार्य में सामग्री ठीक ढंग से नहीं दिया गया है एव नाली का ढक्कन टूट चुका है।

जिलाधिकारी ने आवश्यक करवाई हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देशित किया गया। ताजनीपुर ग्राम के आवेदक अनिता कुमारी द्वारा बताया गया कि मुझे रहने के लिए मकान नहीं है। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं की वे मकान बना सके। जिसके लिए मुझे मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाय।

जिलाधिकारी महोदय ने समस्या निदान के लीए उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया गया।आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा रास्ते पर ही गाड़ी लगा देते हैं एवम गाली गलौज करने लगते हैं तथा मारने की धमकी भी दिया जाता है।

जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान हेतु अंचलाधिकारी एवम थाना प्रभारी नुरसराय को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। पिरोजा ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा रंगदारी एवम बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है तथा उन्हें मारने की धमकी भी देते हैं।

जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिए अंचलाधिकारी एवम थाना प्रभारी एकंगरसराय को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन जिसका खाता संख्या 476, प्लॉट नं 2635 एवम रकवा 2.5 डीo जमीन को धोखाधड़ी कर मेरे जमीन को किसी दूसरे के नाम से रजिस्ट्री किया गया है।

जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिए राजस्व शाखा पदाधिकरी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समस्या के लिए समाधान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।