Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा के जिलाधिकारी ने सोमवार को हरदेव भवन सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित जिला में अद्यतन 192 मामलों को निष्पादित किया गया है।
जुलाई-अगस्त में प्राप्त अद्यतन 51 मामले लंबित पाए गए। सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी लंबित मामलों में विभागीय प्रावधान के अनुरूप एक सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।
न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निर्देश दिया गया। मानवाधिकार आयोग से संबंधित लंबित वादों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी के दैनिक जनता दरबार से संबंधित मामलों में से अद्यतन 192 मामलों का निष्पादन किया गया है। अद्यतन 126 लंबित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।