नालंदा: डॉ. धम्मरत्ना को मिलेगा म्यांमार का प्रतिष्ठित सम्मान, समाजसेवियों ने दी मिलकर बधाई

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: म्यांमार सरकार ने चाइनीज़ बुद्ध नालंदा विहार के विहाराधिपति (डॉ) धम्मरत्ना को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘सद्धम्मजोतिकाधज’ से सम्मानित करने की घोषणा 4 जनवरी 2025 को म्यानमार के रिपब्लिक डे में की है। यह पुरस्कार म्यांमार सरकार के धार्मिक मामलों और संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।

बुद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्ति को म्यांमार सरकार द्वारा प्रदान जाने वाला यह सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। ज्ञातव्य है कि भिक्खु (डॉ) धम्मरत्न , चाइनीज़ बुद्ध विहार, नालंदा के अधिपति है और नालंदा फाउंडेशन के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य करते हैं।

नव नालंदा महाविहार , नालंदा के तिब्बती विभाग से आपने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त किया है। भिक्खु (डॉ) धम्मरत्न उदारमना हृदय, करुणा से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी और बौद्ध धर्म गुरु के रूप में समाज में प्रतिष्ठित हैं। समाज में ऐसे कम सन्त हैं जो धर्म साधना के साथ-साथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार के कार्य में भी पूरे मनोयोग से सलग्न दिखते हैं।

ऐसे बहुमुखी व्यक्तित्व के स्वामी भिक्खु डॉ धम्मरत्न को म्यांमार देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाने पर नालंदा तथा आसपास के इलाके में हर्ष की लहर व्याप्त है। । म्यांमार सरकार द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार हेतु चयनित किए जाने पर भिक्खु (डॉ) नन्दरतन महाथेरो ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनके द्वारा धम्म के प्रचार-प्रसार हेतु किए कार्यों को प्रतिष्ठा मिली है।

म्यांमार सरकार बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार और महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु गणमान्य विभूतियों को यह सम्मान देती है ।यह सम्मान मिलने की सूचना पर सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार , जाने माने कवि प्रो .अंजनी कुमार सुमन , संगीत के प्राध्यापक धीरेंद्र कुमार सहित समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी है ।