नालंदा: पुलिस की सजगता से पेट्रोल पंप पर हो रही लूट टली

नालंदा

– बाइक सवार एक लुटेरा गिरफ्तार, शेष तीन की तलाश जारी….

बिहारशरीफ/अविनाश पांडे : नालंदा पुलिस की सजगता से पेट्रोल पंप पर हो रही लूट की बड़ी वारदात टल गई। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई वाली टीम ने मौके से बाइक सवार एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।

घटना बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित शारदा पेट्रोल पंप पर शनिवार की देर संध्या घटी। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी उक्त पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बहाने दाखिल हुए जहां पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई पीठ पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार से घायल कर उनसे बीस हजार रुपए लूट लिए।  घटना की जानकारी जैसे ही टाउन थाने की पुलिस को मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अस्थावां का निवासी बताया जाता है। पुलिस उससे विशेष पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मामले को लेकर पेट्रोल पंप संचालक सूरज कुमार ने बताया की 4 युवक आए अपने बाइक में पेट्रोल डलवाया और जब कर्मचारी द्वारा पैसे मांगे गए तो हथियार से मारकर उसे जख्मी कर दिया और बिक्री के 20 हजार रुपए भी लूट लिए। जिसके बाद इसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। एक बदमाश को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है।