नालंदा: ईसीआरकेयू हरनौत शाखा के द्वारा युवा दिवस के अवसर पर ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए धरना प्रदर्शन

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: गुरुवार को एआईआरएफ के आवाहन पर सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ईसीआरकेयू हरनौत शाखा के द्वारा युवा दिवस के अवसर पर ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये। इस अवसर पर ईसीआरकेयू शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने सभी कर्मचारियों को युवा दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उन्होंने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के कदमों पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने बतलाया कि स्वामी विवेकानंद खुद एक युवा विश्व गुरु थे। उन्होंने अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया। उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मचारियों को अपने अंतिम लक्ष्य तक संघर्ष करना होगा। जब तक कि हमें अपना अंतिम लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए और हमारा अंतिम लक्ष्य पुरानी पेंशन योजना है। पुरानी पेंशन योजना को हमें हर हालत में सरकार द्वारा लागू करवाना होगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने बताया कि सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत के 90% से ज्यादा कर्मचारी नई पेंशन योजना के अंतर्गत है। पूर्व में ऐसा देखा गया है कि जो कर्मचारी अपना अंतिम वेतन ₹80000 तक उठाया है, उसे मात्र 1500 के करीब एनपीएस के अंतर्गत पेंशन मिल रहा है । हम कर्मचारियों को सरकार के अन्याय पूर्ण इस दोहरी नीति को समाप्त करने के लिए मजबूर करना पड़ेगा तथा यह तय करना पड़ेगा कि दिल्ली की गद्दी पर वही राज करेगा जो कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करेगा।आज युवा दिवस के अवसर पर उन्होंनेआंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और तेज करने की बात कही।

हम लोग नेशनल ज्वाइंट कमिटी ऑफ एक्शन के आंदोलन की रूपरेखा के अनुसार पुरानी पेंशन योजना के लिए चरणबद्ध तरीके से आगे भी आंदोलन करते रहेंगे। जिसमें रेलवे के दोनों बड़े फेडरेशन के अलावा डिफेंस, पोस्टल,केंद्रीय कर्मचारी के अन्य संगठन के साथ राज्य सरकार के तमाम कर्मचारी संगठन भी भाग लेंगे। इतना ही नहीं अगर आंदोलन से भी बात नहीं बनती है तो आगे हम लोग संसद का घेराव और जरूरत पड़े तो रेल का चक्का जाम कर भारत बंद करने का काम करेंगे। किसी भी हालात पर हम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना ही चाहिए और वह हम लेकर ही रहेंगे। उन्होंने युवा दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को आपस में हमेशा एकता बनाए रखने की बात कही।

अंत में कारखाना के सभी कर्मचारियों ने शपथ लिया कि दलगत तथा संगठन विशेष की भावना से ऊपर उठकर जो भी दल, संगठन अथवा एसोसिएशन ओपीएस के लिए संघर्ष करेगा।हम सभी कर्मचारी एकजुट होकर उसका समर्थन करेंगे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष महेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष बच्चा लाल प्रसाद, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार गौतम, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, सहायक सचिव विपिन कुमार, अजीत कुमार संगठन सचिव पूनम कुमारी, गिरजा प्रसाद, सीसीएम बासुकीनाथ उपाध्याय, डीटीजीएम मंजय कुमार, पवन कुमार, महिला अध्यक्ष अनुपमा कुमारी सहित काफी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पड़े :-