— ड्यू लाभार्थियों की सूचि की जा रही तैयार
— अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर दिए निर्देश
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य एवं नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तरों पर लगातार प्रयास किया जा रहा है.।
जिले में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 जुलाई तक हर घर दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस संबंध में अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति केशवेन्द्र कुमार ने सभो जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी आवश्यक निर्देश दिए हैं।
ड्यू लिस्ट तैयार कर दिया जायेगा टीका:
जारी पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा 20 मई को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक के दौरान जिला सहित राज्य में कोविड 19 टीकाकरण का आच्छादन राष्ट्रीय औसत के अनुरूप नहीं होने के कारण इसका सुदृढ़ीकरण किया जाना जरुरी है। इसके लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर इसके आच्छादन को बढ़ाना सुनिश्चित किया जाए। जारी पत्र में निर्देशित है कि हर घर दस्तक की तर्ज पर घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण के लक्षित ड्यू लाभार्थियों को उत्प्रेरित कर उनकी सूचि तैयार की जाए तथा नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए।
हर घर में खोजे जायेंगे छूटे हुए लाभार्थी: डॉ. राजेंद्र चौधरी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार ज़िले के सभी क्षेत्रों में हर घर दस्तक अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा. कार्य की सफ़लता के लिए आशाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और संबंधित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा. हालांकि अभी भी ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित कई अन्य टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। स्कूल बंद होने के कारण एवं ज़्यादा तेज धूप होने की वजह से सुबह एवं शाम को ज्यादातर लाभार्थी टीकाकरण केंद्र पर नजर आ रहे हैं।
कोविड संक्रमण से सुरक्षा का अचूक उपाय है टीकाकरण
डॉ. चौधरी ने बताया कि जिन्होंने भी अभी तक अपने टीके के कोर्स का डोज पूरा नहीं किया है वे स्वयं आगे आकार वैक्सीन लगवाएं। सभी को समझने की जरुरत है कि कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षित रहने का सबसे सशक्त माध्यम टीकाकरण ही है। टीके की सभी डोज लगवाकर अपने साथ अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।