बिहारशरीफ/ बीपी: भाजपा के प्रदेश संयोजन राधा मोहन शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में सब का साथ सब का विकास ही मूल मंत्र है। जिला पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से औपचारिक भेंट वार्ता के दौरान उन्होंन कहा कि संकल्प पत्र में वर्णित एक-एक शब्द मोदी की गारंटी है। जिसे धरातल पर उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा, किसान का सम्मान, नारी शक्ति का वंदन, मध्यम परिवार के साथ, निवेश से युवाओं को रोजगार के अवसर, सुशासन से समृद्ध भारत, श्रमिक को सशक्त, मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने, वंचित को वरीयता देने, विरासत और विकास को प्राथमिकता देने, इंफ्रास्ट्रक्चर से सुदृढ़ अर्थव्यवस्था को बनाने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत के अंतर्गत शामिल कर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देना प्राथमिकताओं में शामिल है।
भाजपा के संकल्प पत्र में तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, गृहणी की रसोई तक पाइप से गैस पहुंचाने, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और शिशु गृह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वयं सहायता समूहों को सर्विस सेंटर से जोड़कर आए के नए अवसर प्रदान कराए जाएंगे। नारी शक्ति बंधन अधिनियम लागू कर लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश मैन्युफैक्चरिंग हाई वैल्यू सर्विसेस, स्टार्टअप पर्यटन और खेल के माध्यम से लाखों रोजगार के अवसर पैदा किया जाएगा। रोजगार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण की राशि को दोगुनी कर 20 लाख करने की बात संकल्प पत्र में अंकित है। पेपर लिक कानून लागू करके सरकारी भर्तियों को पारदर्शी बनाएंगे।
उच्च शिक्षा के नए संस्थानों की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर नालंदा लोकसभा प्रभारी कुमार राघवेंद्र ने कहा कि भाजपा पूरी मजबूती के साथ एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने जा रही है भाजपा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नालंदा में एनडीए पूरी मजबूत जनता जनार्दन को विश्वास में लेकर अपनी अग्रणी भूमिका में है इस मौके पर लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह,अमरेश कुमार सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।