— भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद
— बाप और एक बेटा फरार,एक गिरफ्तार
Biharsharif/Avinash pandey : बिहारशरीफ शहर के घनी आबादी के बीच बाप अपने दो बेटों के साथ अवैध हथियार निर्माण का कार्य कर रहा था। इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अगुवाई वाली टीम ने दविश देकर पूरे मामले का उद्भेदन किया है इस मामले में मौके से एक पुत्र की गिरफ्तारी भी हुई है जबकि भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण एवं अर् निर्मित हथियार की बरामदगी भी की गई है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद सिब्ली नोमानी ने उक्त बातों की जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर स्थित मो.आफताब के मकान में मो.शाहिद पिता सरफुद्दीन नाम का एक किराएदार रहता है, जो अवैध हथियार के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य करता है। सूचना के तत्काल बाद लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ उक्त मकान में छापेमारी की। जहां से अवैध अर्ध निर्मित रिवाल्वर,रिवाल्वर की चक्री, रिवाल्वर के मरम्मत टी के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले बहुत सारे उपकरण बरामद किये गये। पुलिस ने मौके से मोहम्मद शरफराज को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से हुई प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि उसके पिता मो.शाहिद व भाई मो. शरवर के साथ मिलकर अवैध हथियार का निर्माण एवं इसके मर्म अति का कारोबार करता था। अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है इस संबंध में लहरी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने मौके से एक अवैध अर्ध निर्मित रिवाल्वर का बैरल, एक रिवाल्वर की चकरी एवं हथियार बनाने के उपकरण जब्त किये हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस मकसद से हथियार का निर्माण एवं इसका कारोबार किया जा रहा था। इस अवैध कारोबार के पीछे और किन-किन लोगों की संलिप्तता है।