नालंदा: पिस्टल हाथ में लेकर आभूषण की दुकान में घुसकर दुकानदार को धमकाने वाला पिता और पुत्र गिरफ्तार 

नालंदा

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: कंट्री मेड पिस्टल को हाथ में लेकर एक आभूषण विक्रेता को धमकाने वाला पिता और पुत्र गिरफ्तारी हुई है।  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस हथियार को भी अपने कब्जे में ले लिया जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। यह पूरा मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर साठोपुर गांव स्थित एक सोने चांदी की दुकान की है।

बताया जाता है कि 28 फरवरी 2025 को इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा था। मामला जैसे ही दीपनगर थाने की पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि वायरल वीडियो को पुलिस के द्वारा सत्यापन किया गया। सत्यापन होते हैं हमारे नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र के मघङा गांव से रमेश पासवान एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार को हिरासत में लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में मामला स्पष्ट हुआ कि रमेश पासवान उक्त सोने चांदी की सोने चांदी की दुकान में अपने पुत्र के साथ घुसकर हाथ में रखे कंट्री में पिस्टल से दुकानदार को धमकियां दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में घटना वाले रात को ही आरोपी के घर में छापेमारी की।

जहां से रमेश पासवान की निशानदेही पर कंट्री मेड पिस्टल को बरामद करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि पुत्र को हिरासत में लिया गया है। इस छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं सिपाही सुखदेव कुमार की अहम भूमिका रही।