नालंदा: पीएल साहू में लगी आग, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र पीएल साहू +2 हाई स्कूल में लगी भीषण आग लग गई।सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियां मौक़े पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय है। भीषण गर्मी पड़ने की वजह से सुबह 6 से 10 बजे तक चलता है तो एक शिक्षक पहुंचे तो देखा कि आग की लपटें दिखाई दे रही है।

फिर करीब जाकर देखा तो लैब रूम में आग लगी हुई है। जिसके फौरन बाद इसकी सूचना शिक्षक ने स्कूल के प्रिंसिपल को दिया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश किया लेकिन गर्मी की वजह से आग की लपटें धधकने लगी.

जानकारी के मुताबिक शाम ढलते ही दीवार फांदकर स्कूल कैंपस जुआडीयों व नशेड़ियों का आरामगाह बन जाता है तो शक यह भी जताया जा रहा है नशेड़ियों की करतूत की वजह से आग लगी की घटना घटी है. फिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है, ऐसे 5 लाख के करीब नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।