— अपराध की योजना के साथ आये थे सभी
Biharsharif/ बिफोरप्रिंट: बिहारशरीफ शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के समीप से पुलिस ने 4 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लहेरी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुर बस स्टैंड के समीप हथियार से लैस होकर चार अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए हैं। सूचना के तत्काल बाद पुलिस द्वारा दी गई दबिश में सभी चारों अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के धनावां गांव निवासी आकाश कुमार सिंह, हर्ष राज, नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के पदम बिगहा गांव के शैलेश कुमार एवं इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सबीर कुमार सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया।उनके पास से लोडेड कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। यह गिरफ्तारी रविवार की देर संध्या की गई।