Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर के काशितकिया इलाके से पुलिस ने चार ड्रग एडिक्ट को हिरासत में लिया है। इनके पास से 14 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। पुलिस यह मान कर चल रही है कि यह चारों ड्रग पेडलर भी हो सकते हैं। यह गिरफ्तारी इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अगुवाई वाली टीम ने सोमवार को की। मेडिकल जांच के दौरान चारों में ब्राउन शुगर से संबंधित मेडिकल प्रमाण मिले हैं।
लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को यह गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के काशी तकिया मोहल्ले में कुछ ड्रग पेडलर ब्राउन शुगर देखने जा रहे हैं। सूचना के तत्काल बाद बताए गए स्थान से लहेरी थानाध्यक्ष ने चार युवकों को गिरफ्तार किया। विधिवत तलाशी के दौरान उनके पास से 14 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है लहरी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कई अहम खुफिया जानकारी पुलिस के हाथ लगी है निकट भविष्य में इससे संबंधित एक बड़े गैंग का खुलासा किया जाएगा। जिस पर अभी से कार्य चल रहा है।
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार ड्रग पेडलर किनके हाथों से शुगर की खेप लेकर बेचा करता था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार होनेे वालों मैं लहरी थाना क्षेत्र के काशी तकिया मोहल्ला निवा मोहम्मद अनवर का पुत्र मोहम्मद समीर, आर्यन राज पिता धर्मेंद्र कुमार सिन्हा काशितकिया, अभिषेक कुमार पिता कारू पासवान राजकुआं एवं नेपी कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद पंडित नगर शामिल है।