नालंदा: चंडी थाना के चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: यह बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है। जहां जिले के चंडी थाना में पदस्थापित चार पुलिसकर्मियों को एक साथ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो निलंबित होने वालों में थाना का एक दारोगा, एक पीएसआइ, एक हवलदार एवं एक पुलिस का जवान शामिल है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

एक साथ चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की खबर जिले में फैलते ही पुलिस महकमा में शुग बुगाहट तेज हो गई। सूत्र बता रहे हैं कि इस बड़ी कार्रवाई के पीछे संबंधित पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप के छीटें पड़े हैं।

निलंबन की कार्रवाई के बाद आरोपित सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में आरोप सिद्ध हो जाने के बाद विशेष कार्रवाई किए जाने की बात सूत्र बता रहे हैं।