नालंदा: एजुकेशन डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का पटना में होगा आयोजन

नालंदा

– सम्मेलन में नालंदा जिला से 100 से अधिक शिक्षाविद सम्मेलन में करेंगे शिरकत:प्रोफेसर डॉ शशि भूषण

Biharsharif/Avinash pandey: एजुकेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 7 एवं 8 दिसंबर को बिहार के फातिमा डिग्री कॉलेज पटना में आयोजित होना है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के शिक्षा डीन सह सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ कमल प्रसाद बौद्ध एवं ब्रिलिएंट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ शशी भूषण कुमार के साथ नालंदा जिला का विभिन्न कॉलेजों का दौरा किया।

जिसमें डॉ कमल बौद्ध ने बताया कि इस सम्मेलन का थीम है सस्टेनेबल डेवलपमेंट इश्यूज एंड चैलेंजैज , इसके अंतर्गत देश-विदेश के शिक्षाविद जुटेंगे। जिसमें सभी शिक्षाविद् लोग अपनी-अपनी सुझाव देंगे। जिससे इन चुनौतियों से निपटा जा सके । आगे उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के उद्घाटन कर्ता पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे तथा मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे।

इसी कड़ी में नालंदा जिला के शिक्षाविद ब्रिलिएंट ग्रुप के अध्यक्ष सह कॉलेज मसौढ़ी के प्रोफेसर डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन में नालंदा जिला से 100 से अधिक शिक्षाविद सम्मेलन में शिरकत करेंगे आगे उन्होंने बताया कि इस तरह के सम्मेलन में नालंदा जिला की भागीदारी से शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित प्रगति देखने को मिलेगा।