बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: प्रायोजित अंदाज में फ्राॅडगिरी करने निकले दो युवक लोगों की मदद से कानून की गिरफ्त में आ गये। मामला राजगीर थाना क्षेत्र के लेदुआ पुल के पास की है। दरअसल एटीएम कार्ड बदलने वाले दो फ्राॅड पास के एचडीएफसी के एटीएम सेंटर के पास काफी देर से मौजूद थे। दोनों खुद को बैंकर्स बता रहे थे। इधर रुपये निकालने आये लोगों का एटीएम कार्ड मशीन में चिपक रहा था।
अपने रुतबे को प्रभाव सील बनाने को लेकर दोनों फ्रॉड वहां कार से आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एटीएम मशीन से रुपए निकालने आए लोगों का कार्ड मशीन में चिपक रहा था। वहां मौजूद लोगों को दोनों युवकों पर शक हुआ। शक तब और गहरा गया जब वह दोनों युवक लोगों के चिपके एटीएम कार्ड को निकालने के बहाने बदल रहे थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को आता देख गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। जबकि पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया।
जांच के दौरान हिरासत में लिए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड बरामद किए। राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों फ्रॉड हैं। एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाला गिरोह का सरगना कौशल कुमार उर्फ कारू पिता संजय सिंह ग्राम हड़िया थानां नारदीगंज जिला नवादा एवं राजा कुमार पिता उपेन्द्र प्रसाद मोहल्ला रजौली ब्लॉक के पास थाना रजौली जिला नवादा को गिरफ़्तार किया गया है।
यह भी पढ़े..