नालंदा: हरियाणा व राजस्थान से सेक्सटार्शन साइबर क्राइम का चल रहा खेल

नालंदा

— जिले के साइबर थाना में इससे संबंधित एक मामला दर्ज 

— वीडियो काॅल कर साइबर अपराधी बना लेते हैं अश्लील फुटेज, फिर वीडियोज व फोटोज वायरल करने की धमकी देकर करते हैं ब्लैकमेल 

Biharsharif/Avinash pandey: सेक्सटार्शन एक तरह का साइबर क्राइम है।  जिसमें वीडियो कॉल, फोन या वेबकैम के जरिए किसी की निजी गतिविधियों या तस्वीरों को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल किया जाता है। साइबर अपराधी लोगों को उनकी फोटोस और वीडियो जैसी जानकारी ऑनलाइन शेयर करने की धमकी देते हैं। ऐसा लोगों से पैसे लूटने के मकसद से किया जाता है। 

इसे ऐसे समझा जा सकता है

आपके एंड्राइड मोबाइल फोन पर किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आएगा अगर आपने वीडियो कॉल रिसीव कर लिया तो दूसरी तरफ से एक लड़की आपको दिखाई देगी जो आपसे दोस्ती करने की इच्छा व्यक्त करेगी। बातचीत के दौरान वह आपको उत्तेजित करने का प्रयास करेगी।

वह खुद वीडियो काॅल पर अर्धनग्न होकर आपको भी ऐसा करने को कहेगी। अगर आप उक्त महिला से इसी अवस्था में बात कर लिए तो वह इसका स्क्रीनशॉट के माध्यम से वीडियो फुटेज तैयार कर लेगी इतना कुछ होने के बाद करीब 5 मिनट के बाद पुनः वह आपको कॉल करके और आपके साथ बनाए गए अश्लील वीडियो एवं फोटोस को भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देगी।

मोटी रकम की मांग

वीडियो वायरल नहीं हो इसके एवज में वह आप से मोटी रकम की मांग करती है। नहीं देने पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करती है। इनके गैंग के दूसरे सदस्य आपके मोबाइल पर फोन करके अपने आप को क्राइम ब्रांच नई दिल्ली का वरीय अधिकारी बताकर आप की अश्लील वीडियो फुटेज वायरल होने की झूठी जानकारी देते हुए आपको डरायेंगे। 

राजस्थान एवं हरियाणा से सेक्सटार्शन साइबर क्राइम हो रहा है संचालित 

सेक्सटार्शन साइबर क्राइम का यह खेल देश के राजस्थान एवं हरियाणा क्षेत्र से हो रहा है।  सेक्सटार्शन के इस नायाब तरकीब में कई लड़कियां शामिल रहती हैं जिन्हें साइबर फ्रॉड विशेष प्रशिक्षण देकर उनसे सेक्सटॉर्शन का काम करवाते हैं।

साइबर थानाध्यक्ष ज्योति शंकर बताते हैं कि हालिया जांच में सेक्सटार्शन का मामला राजस्थान एवं हरियाणा से ताल्लुक रखता है। अभी तक इस तरह का एक मामला साइबर थाने में दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। यहां बता दें कि लोकलाज के दर से इस साइबर फ्रॉड के शिकार लोग सामने नहीं आते हैं।

ऐसे बचें सेक्सटॉर्शन साइबर क्राइम से

  1. कभी भी अनजान वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करें।
  2. अगर भूल बस रिसीव भी कर लिए तो वीडियो कल के सामने स्वयं आने से बचें।
  3. अगर संभव हो तो खास करके रात के वक्त अपना मोबाइल डाटा ऑफ रखें।
  4. बावजूद इसके इससे संबंधित किसी तरह की कोई बात हो तो इसकी जानकारी साइबर थाने को अवश्य दें।