Biharsharif/Avinash pandey : बिहारशरीफ के निकट रहुई थाना क्षेत्र के भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के गंगा पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने हरनौत नगर पंचायत के वार्ड – 17 के पार्षद 26 वर्षीय रौशन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पार्षद की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। बाद में ओपी पुलिस शव को सदर अस्पताल ले गई। इस हत्याकांड को चुनावी रंजीश से जोड़कर देखा जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि संभव है किसी के बुलावे पर वह बिहार शरीफ की ओर निकला होगा। परिवार की ओर से आवेदन आने पर कार्रवाई शुरू होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, पार्षद रौशन पासवान रात साढ़े आठ बजे तक हरनौत में ही अपने कुछ साथियों के साथ बैठा था।
वह अचानक यह कहकर अपनी के-टेन कार से निकल गया था कि दो घंटे में लौट रहा हूं। भागन बीघा ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट के उपरांत हत्या कर दी गई है अंत्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट हो जाएगा।
लोगों ने पुलिस को दी सड़क हादसे की खबर
रात साढ़े नौ से पौने दस बजे के बीच हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा को फोन पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह हरनौत का रौशन पासवान है, उसकी जेब से आधार कार्ड मिला है। हरनौत के थाना अध्यक्ष ने बताया कि शुरुआत में इसे सड़क हादसे में मौत ही माना जा रहा था, लेकिन जब अधिक लोग देखने जुटे तो रौशन के शरीर पर गोलियों के जख्म की बात कही गई।
रौशन की एक संतान है, उसके पिता की मौत सड़क हादसे में लगभग डेढ़ साल पहले हो गई थी। वही उक्त घटना को लेकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के भाई सुधीर कुमार के द्वारा किसन सिंह पिता सुधीर सिंह घर सरथा 2. राकेश कुमार पिता नामालूम घर बेन थाना बख्तियारपुर को आरोपित करते हुये पुलिस को दिये गये फर्दव्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द किया गया है, पुलिस के द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहराई से अनुसंधान प्रारंभ किया जा रहा है।