नालंदा: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आज होगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन

नालंदा

— मेले में टीबी संबंधित जांच व जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

Biharsharif/Avinash pandey: जिले में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है। इस बार सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी संबंधित जांच व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। विदित हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी जागरूकता एवं सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान टीबी स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत पिछले 5 वर्षों में टीबी से संबंधित रोगियों, वर्तमान में टीबी का उपचार करा रहे मरीज के संपर्क में रहने वाले परिवार के सदस्य, कोविड-19 संक्रमित, मधुमेह रोगी, डायलिसिस करा रहे व्यक्ति, खांसी, दमा एवं श्वसन तंत्र के पुराने रोगी, कुपोषित बच्चे, एवं गर्भवती महिलाओं की टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस बाबत सचिव स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं|

मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं भी कराई जाएगी उपलब्ध
जारी पत्र में बताया गया है कि स्वास्थ्य मेला में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसे रोगों की स्क्रीनिंग के साथ जरूरतमंदों को टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध कराते हुए लाभार्थियों का हेल्थ आईडी कार्ड आभा तैयार किया जायेगा.। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित कराने में जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रसव संबंधी सेवाएं व एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ-साथ नियमित रूप से ओपीडी संचालित करते हुए जरूरतमंदों तक जरूरी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मेला के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी
विभागीय सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मेला को लेकर तैयारियां कर ली गयी हैं। जिले में सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं। इस माह आयोजित होने वाले मेले में टीबी जांच तथा जागरूकता कार्यक्रम सहित हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज स्क्रीनिंग के साथ-साथ लाभुकों के हेल्थ आईडी कार्ड निर्माण को प्राथमिकता दी जायेगी । मेला में किशोर व युवाओं की सेहत व स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों पर ज्यादा फोकस किया जाना है। कुष्ठ निवारण गतिविधियों को प्राथमिकता दी जायेगी।