Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में बढ़े अपराध को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है। बुधवार को हिलसा पुलिस ने 10 अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों क्षेत्र में गोलीबारी लूट एवं चाकूबाजी की घटना में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं उनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल दो जिंदा कारतूस सहित कई अन्य सामान की बरामदगी हुई है बुधवार को आयोजित प्रेस कॉनस में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पिछले एक दिसंबर को हिलसा थाना क्षेत्र के सरदार पटेल कॉलेज के पास पिस्तौल दिखाकर कोरियर बॉय सामान की लूट की गई थी।
अकबरपुर सड़क मार्ग में लूट की घटना को अंजाम एवं गोलीबारी करने तथा चाकू से गोदकर जख्मी कर देने का मामला पुलिस के संज्ञान मेें आया था। बीती रात हिलसा शहर के योगीपुर रोड स्थित एक कमरे में छापेमारी कर लूट की योजना बनाते हुए 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहां से एक मोटरसाइकिल 7 मोबाइल, लूट में प्रयोग करने वाला 3 सिम कार्ड ,दो मोटरसाइकिल की चाबी,61 सौ रुपए एवं गाड़ी का लॉक तोड़ने वाला यंत्र मिला है।
आगे बताया गया कि छापामारी अभियान के तहत इसी थाना क्षेत्र के पकड़िया विगहा गांव निवासी जय प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार नोनिया बिगहा गांव निवासी धर्मेश प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार कौड़िया विगहा गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद के पुत्र शिशुपाल कुमार ग्वाल विगहा गांव निवासी स्वर्गीय लालजी प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार सैदनपुर गांव निवासी श्रीकांत पासवान के पुत्र मोनू कुमार बलवा पर गांव निवासी संजय साह के पुत्र गौरव कुमार दूसरा पुत्र गौतम कुमार गोलीबारी करने के आरोपी खोरामपुर के टोला कैतिया विगहा गांव निवासी सरवन कुमार एवं पिंकी देवी, चाकू बाजी करने के आरोपी विक्रम कुमार सिपारा को गिरफ्तार किया गया है।