Nalanda : वाणिज्य कर विभाग की सूची में अभी कई और बिक्री छुपाने वाले व्यवसायियों के नाम, तीन बड़े व्यवसायियों के यहां पढ़ चुके हैं छापे

नालंदा
BiharSharif/Avinash pandey: वाणिज्य कर विभाग की सूची में कई ऐसे व्यवसायियों के नाम हैं,जो अपनी बिक्री छुपाने में विश्वास रखते हैं। अभी तीन दिन पूर्व शहर के तीन बड़े व्यावसायिक ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। 

जिसमें प्रमुख तौर पर शहर के गढ़पर पर स्थित कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक एंड वर्क, हबीबपुरा स्थित नालंदा बैट्री एवं स्टेशन रोड स्थित तिरुपति इंटरप्राइजेज नामक संस्थान शामिल है। राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का शत-प्रतिशत कर का भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट से किया गया पाया। विगत कई महीनों से कैश के माध्यम से कर का कोई भुगतान नहीं किया गया। इससे सरकार के राजस्व की हानी होती है। 

व्यवसायी बिक्री को छुपाने में विश्वास रखते हैं। बिक्री छुपाकर टैक्स की चोरी करते हैं और राजस्व की बड़ी क्षति सरकार को पहुंचाते हैं। ऐसे कई व्यवसाय पर वाणिज्य कर विभाग नजर जमाए हुए हैं। ऊपर से निर्देश मिलने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रियदर्शी रंजन ने आगे कहा कि व्यवसाय नियंता कुछ टैक्स को केस में भुगतान कर एवं नियमित रूप से विवरण दाखिल करें।