इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर सभी तरह की सेवाएं 17 अगस्त 2024 से 24 घंटे के लिए बाधित
Biharsharif/ Avinash pandey: कोलकाता के RG KAR मेडिकल कॉलेज की पीजी की छात्रा के साथ घटी जघन्य अपराध को लेकर बिहारशरीफ शाखा की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपनी नाराजगी प्रकट की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर इंद्रजीत कुमार ने अपने जारी बयान में कहा है कि इस तरह की जगह ने अपराध को रोकने की आवश्यकता है।
इसके लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। इस जगह ने कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभिलंब हो। मीडिया प्रभारी डॉक्टर इंद्रजीत ने कहां की आगामी 17 अगस्त 2024 से अगले 24 घंटे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की सेवाएं ठप रखी जाएगी। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मैं उपलब्ध मेडिकल सेवाओं को बंद रखा जाएगा।
इस जगह ने कांड में सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनकी फांसी की मांग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करता है। अगर आईएमए की मांग समय रहते पूरी नहीं हो पाती है तो आने वाले दिनों में इसे चरणबद्ध आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सभी मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यापक तरीके से सुनिश्चित की जाए।