Biharsharif/Avinash pandey : स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत रविवार को पत्रकार एकादश व चिकित्सक एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पत्रकार एकादश ने चिकित्सक एकादश को 7 विकेट से हरा दिया। सिलाव के माउंट लिटरा जी स्कूल में आयोजित यह क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकार एकादश की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चिकित्सक एकादश की टीम पूरे 15 ओवरों में 82 रनों पर ऑल आउट हो गई। चिकित्सक एकादश की ओर से डॉ- राजीव रंजन ने 19, डॉ- बीरेंद्र ने 12 तथा डॉ- गौरव पटनायक एवं डॉ- गौरव ने 10-10 रन बनाये। पत्रकार एकादश की ओर से मिथुन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये जबकि विजय प्रकाश उर्फ पिन्नू तथा रामाशंकर उर्फ चिकु ने दो-दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने तीन ओवर रहते तीन विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर ली।
पत्रकार एकादश की ओर से विजय प्रकाश उर्फ पिन्नू ने शानदार 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। साथ हीं रामाशंकर उर्फ चिकु तथा अमित कुमार ने 13-13 रनों का योगदान दिया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पत्रकार विजय प्रकाश उर्फ पिन्नू को मैन ऑफ दी मैच अवार्ड से नवाजा गया, जबकि बेस्ट बॉलर का िऽताब पत्रकार मिथुन तो बेस्ट बैस्टमैन का अवार्ड डॉ- राजीव रंजन को दिया गया।
मैच के बाद आइएमए के अध्यक्ष डॉ- अखिलेश व वरीय चिकित्सक डॉ- ब्रजभूषण सिन्हा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन माउंट लिटेरा जी स्कूल के निदेशक अमन कुमार ने किया। मौके पर चिकित्सक टीम के कप्तान डॉ- मनोज कुमार, डॉ- अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ- सुनील कुमार, डॉ- अजय कुमार सिन्हा, डॉ- वीरेंद्र कुमार, डॉ- गौरव पटनायक, डॉ- अभिषेक कुमार, डॉ- अमरेंद्र कुमार, डॉ- राजीव रंजन (फिजि),
डॉ- राजीव रंजन (शिशु), डॉ- गौरव कुमार, डॉ- शशिकांत कुमार, डॉ- शंभु शरण गुप्ता, डॉ- चंद्रभूषण डॉ- इंद्रजीत कुमार, पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान कौशलेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार वर्मा, रामाशंकर उर्फ चिकु, पप्पू सिंह, विजय प्रकाश उर्फ पिन्नू, राजीव कुमार वर्मा, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मिथुन कुमार, मो- महमूद, सुरेन्द्र कुमार, सोनू पांडेय, राजू मिश्रा, बॉबी, पिंकु, डायमंड, आदि मौजूद थे।