-पांक पंचायत के डॉक्टर अंजनी कुमार की शिकायत पर निगरानी की टीम ने की कार्रवाई-
Biharsharif/Avinash pandey: मंगलवार को बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा किसान भवन में संचालित सर्वे कार्यालय पर धावा बोलते हुए पटना से आयी निगरानी की टीम ने सर्वे कानूनगो संजीत कुमार एवं सरकारी अमीन कारू कुमार सोनी को 70 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पांक पंचायत के डॉक्टर अंजनी कुमार की शिकायत पर की गयी। निगरानी टीम में डीएसपी ने बताया कि डॉक्टर अंजनी कुमार के द्वारा शिकायत की गई कि सर्वे के नाम पर काम के बदले उनसे 70 हजार रुपया घूस मांगा जा रहा है। जिसके बाद समय निर्धारित किया गया और केमिकल लगे रुपये दिये गये। रुपये लेते हुए दोनों को रंगे हाथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
इसमें स्थानीय पुलिस से भी मदद ली गई है। बताया जाता है कि बरबीघा प्रखंड के तेउस, पंचायत अंतर्गत काशी बीघा गांव में तेउस, जगदीशपुर, पांक एवं केवटी पंचायत के सर्वे के लिए कार्यालय बनाया गया था। जहां बेझिझक और निर्भीक होकर हर किसी से वसूली की जाती थी। बिना वसूली के सही ढंग से किसी का काम नहीं किया जाता था। घूस नहीं देने वाले बेवजह परेशान किए जा रहे थे। काम के बदले डॉक्टर अंजनी कुमार से भी 70 हजार रुपया मांगा गया ।जिसकी शिकायत के बाद इस तरह की कार्रवाई की गई।