–झारखंड से लाई जा रही थी शराब
— चतरा के दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
बिहार शरीफ अविनाश पांडेय: मध्य निषेध विभाग पटना की सूचना पर बुधवार को इस्लामपुर थाने की पुलिस ने दो पिकअप फन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। अंग्रेजी शराब को पिकअप वैन में सब्जी में छुपा कर लाया जा रहा था।शराब की बारामदगी इस्लामपुर थाना के पटना गया रोड केपी चौक के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान इस्लामपुर थाना अध्यक्ष ने की बरामद कुल अंग्रेजी शराब 5976 बोतल है।
15 साल नालंदा पुलिस को मध्य निषेध विभाग पटना के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की सुबह झारखंड से दो पिकअप फैन में रखे सब्जी के अंदर छुपा कर भारी मात्रा में शराब की खेप नालंदा होते हुए गुजरेगी। सूचना के तत्काल बाद इस्लामपुर थानाध्यक्ष क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान में जुट गए।
जहां संबंधित स्थल पर वाहन चेकिंग के दौरान दो पिकअप वैन में रखे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जप्त की गई है। यह जानकारी हिलसा एसडीपीओ ने दी।सर आपके साथ गिरफ्तार होने वालों में झारखंड राज्य के चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के रामचौथा गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव दांगी के पुत्र देवेंद्र कुमार दांगी एवं चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमत गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र अमलेश कुमार यादव शामिल है।
होली एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए नालंदा पुलिस शराब की बारामदगी में लगातार प्रयासरत है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने इसके लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रखा है।