नालंदा: हाशिये पर कानून-व्यवस्था, चोरी-चकारी के मामले तेज

नालंदा

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: जिले में चोरी-चकारी के मामले तेज हुए हैं। कानून-व्यवस्था हाशिये पर है। एक बार बैंक मैनेजर व पशु चिकित्सक के घर पर भी भीषण चोरी की घटना घटी है। चोरों ने करीब 30 लाख की संपत्ति पर हाथ डाला है।

चोरी की यह बड़ी वारदात नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में घटी है। यहां बदमाशों ने गुरुवार की रात बैंक मैनेजर और पशु चिकित्सक के घर ताला तोड़कर करीब 30 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना मोहनचक गांव निवासी एसबीआई शाखा के प्रबंधक रजनीश कुमार के घर हुई।

मकान में ताला लगा था। बदमाशों ने प्रबंधक व उनकी रिटायर्ड शिक्षिका मां के कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान की चोरी कर ली। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही है। बुधवार से घर में ताला लगा था। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया।

इसी तरह मोहनचक गांव में जानवर के डॉक्टर प्रेम कुमार के घर का ताला तोड़ बदमाशों ने करीब पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया। डॉक्टर परिवार गांव गए थे। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया।

घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। पटना से डॉग स्क्वायड बुलाकर बदमाशों की टोह लेने में पुलिस जुटी है। एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।