-दो लाख कैश सहित 20 लाख की प्रोपर्टी पर डाका
-दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर की घटना
Biharsharif/Avinash pandey: स्वच्छ विधि-व्यवस्था पर एक बार फिर अपराधियों ने प्रश्नचिन्ह लगाया है। पुलिस को तगड़ी चुनौती देते हुए दिन के उजाले में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर मोहल्ले में गुरुवार को घटी। अमूमन लोगबाग रात के मुकाबले दिन में खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं, हालांकि इस वारदात के बात दिन के उजाले में सुरक्षा वाला फिलिंग अब मिथ्या मात्र की प्रतित होता है।
खैर पढ़िए… पुलिस के रहते दिन के उजाले वाली डकैती का वृतांत
घटना गुरुवार की है। सुबह के सात बजे थे। दिसम्बर का महिना। भीषण ठंड। चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी अयोध्यानगर निवासी व पेशे से मनरेगा कर्मी के घर पर दूध देने की बात कह गेट खुलवाते हैं। गेट खुलते ही पिस्टल का भय दिखाकर परिजनों को बंधक बनाते हैं। पूरे तीन घंटे तक डकैतों का प्रजेंटशन घर में रहता है।
पीड़िता की जुवानी डकैती की कहानी
पीड़िता रंजू देवी बताती हैैं कि सुबह करीब 7 बजे 4 की संख्या में आए बदमशों ने दूध देने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया । उसके बाद घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर बंधक बनाकर कमरे के चाभी व कीमती गहने को खुलवाकर दो लाख नकदी और करीब 18 लाख के ज़ेवरात समेत करीब 20 लाख के समान को लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने करीब 3 घंटे तक घर में उत्पात मचाया। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घर में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी साथ ले गए।
पीड़िता का एक पुत्र गया जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक है। जबकि दूसरा पुत्र पटना जिले में डाकघर में पोस्टेड है। हाल ही में बड़े पुत्र की शादी की है । बहू का सारा जेवर यहीं रखा हुआ था। घटना की जनाकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में असामाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है । थानाध्यक्ष से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती हैं। न ही गस्ती गाड़ी ही इधर आती है। इस कारण असमाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा रहता है।