Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ के राणाविगहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में नालंदा लोकसभ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह ने की। बैठक में सभी चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में नालंदा लोकसभा सीट पर एन डी ए उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने की रणनीति तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई।
जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पी एम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिन रात एक करने के लिए तैयार हैं। एन डी ए गंठबंधन जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगा, उन्हें विजयी बनाने के लिए पूरे तन मन के साथ साथ सभी कार्यकर्ता जुट जाएंगे।
जनता का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से अबकी बार 400 पार का नारा फलीभूत होगा और एन डी ए गंठबंधन विजयी होगा। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार, जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार,रीना कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।