नालंदा: प्राईमरी इन्वेस्टिगेशन में कम तीव्रता वाले विस्फोटक का किया गया था इस्तेमाल

नालंदा

— मामले में नगर थाने की पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज की नामजद प्राथमिकी, एक घायल पुलिस की अभिरक्षा में इलाजरत
— ड्रोन से रखी जा रही है शहर पर नजर,रैफ व क्यूआरटी भी कर रही है अपना काम

Biharsharif/Avinash pandey: शुरुआती जांच में यह बात स्पष्ट हो गया है कि कम तीव्रता वाले विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया गया था। यहां बात हो रही है शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के पहरपुरा मोड़ के पास एक झोपड़ी में हुए तेज आवाज की। सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस द्वारा एक घायल को अपने अभिरक्षा में लेकर उसका इलाज करवा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर पूरे बिहार शरीफ शहर की निगरानी ड्रोन कैमरे की मदद से ली जा रही है। इसके अलावा रैफ के जवान एवं क्यूआरटी भी अपना काम कर रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में जिस युवक का इलाज किया जा रहा है।

उसका कोई आपराधिक इतिहास अभी तक पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। प्रारंभिक पूछताछ में हिरासत में लिए युवक ने बताया है कि वह अपने मित्रों के साथ झोपड़ी में बैठा था। इसी बीच बहुत तेज आवाज के साथ कुछ फटा। एसडीपीओ ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम उक्त स्थान से कहिए साक्ष्यों का संकलन किया है। जिसकी जांच की जा रही है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था। प्रारंभिक जांच में यह भी बात सामने आई है कि पटाखे में प्रयोग किए जाने वाले विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया गया है। शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।