नालंदा: कार्यों में सुंदरता बनाये रखें, आपके अच्छे व्यवहार से आपके 90 फीसदी कार्य सफल हो जाते हैं: एसपी

नालंदा

— स्थानीय पुलिस लाइन में दारोगा से इंस्पेक्टर रैंक के उच्चतर प्रभार के दौरान फ्लैग लगाकर एसपी ने बढ़ाया मान

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि सिर्फ अच्छे व्यवहार से ही आपके 90 फिसदी कार्य सफल हो जाते हैं। स्थानीय पुलिस लाइन में दारोगा से इंस्पेक्टर रैंक के उच्चतर प्रभाव के दौरान पुलिस पदाधिकारी को फ्लैग लगाने के दौरान अपने संबोधन में एसपी ने वहां उपस्थित तमाम पुलिस पदाधिकारी को कर्तव्य निष्ठा की पाठ पढ़ाई।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में इस पर कार्यवाही तय है। एसपी ने कहा कि किसी तरह की शिकायत लेकर थाना आने वाले लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करें। उनकी समस्या को सुनें एवं संभव हो तो उसे हल करने का भी प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि अगर आप गड़बड़ करते हैं तो यह मत समझिए कि इसका असर किसी पर नहीं पड़ेगा। इसका सीधा असर सबसे पहले आपके बच्चों पर पड़ेगा। बेहतर कार्य का हमेशा बेहतर परिणाम होता है। पिछले दिनों बीच सड़क पर दो सिपाहियों के बीच आपस में मारपीट की घटना सामने आई थी।

जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त के लायक नहीं है। किसी को कुछ शिकायत हो तो वह अपने वरीय अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। ना की बीच सड़क पर मारपीट करना शुरू कर दें। एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस की छवि तभी बेहतर मानी जाएगी जब पुलिस से पब्लिक खुश दिखेगी। तन मन से कार्य करें।  बेहतर कार्य करें। संबोधन के बाद पुलिस अधीक्षक ने 63 सब इंस्पेक्टर  55 एएसआई एवं 32 इंस्पेक्टर को कार्यकारी प्रभाव के तहत फ्लैग लगाया।