नालंदा : आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने को लेकर कांग्रेस कार्यालय में बैठक 

नालंदा

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : 28 अक्टूबर 2023 को बिहारशरीफ जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।  बैठक का मुद्दा आगामी 31 अक्टूबर को मानए जाने वाले देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं साथ ही देश के लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को अच्छे ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि ज्योति कुमार ने की। बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि 31 अक्टूबर को ही हमारे दोनों नेता जिन्हें पूरा विश्व एक को आयरन महिला एवं दूसरे को लौह पुरुष के नाम से जानती है। इसी दिन एक की जयंती तो दूसरे की पुण्यतिथि है।

दिलीप कुमार ने कहा कि इस दिन सभी प्रखंड अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारिगण एवं सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष रवि ज्योति कुमार एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस जयंती एवं पुण्यतिथि कार्यक्रम को हमलोग श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनायेंगे।

दोनों ने आज से ही कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने में अपनी सहमति जताते हुए कहा कि दिनांक 31 अक्टूबर को इस कार्यक्रम में सिरकत करने बिहार प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग चंदन एवं पटना महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सह मण्डल कमीशन के मुख्य सूत्रधार स्वर्गीय बी पी मण्डल के पौत्र शशि कुमार यादव भी जिला के कांग्रेसियों के बुलावे पर राजेन्द्र आश्रम आयेंगे एवं दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, अजीत कुमार, आई टी सेल के अध्यक्ष उदय कुशवाहा, सेवादल अध्यक्ष बच्चू प्रसाद, महानगर अध्यक्ष महताव आलम गुड्डु, संजय पासवान मो. उष्मान गनी अशोक कुमार संतोष कुमार बिरेन्द्र सिंह के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे।