नालंदा : मंत्री ने 21 दिव्यांगजन लाभुकों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का किया वितरण

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: दिनांक 14.10.2024 को जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह नालंदा के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग नालंदा के तत्वावधान में संबल योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण एवं स्वावलंबन योजना अंतर्गत भिक्षुकों के बीच स्वरोजगार के लिए सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण सम्बल योजना के अंतर्गत 21 दिव्यांगजन लाभुकों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। जिसमें 6 लाभार्थी बिहारशरीफ, 6 लाभार्थी नूरसराय, 2 लाभार्थी रहुई वं 7 लाभार्थी अस्थावों के शामिल थे। यह योजना 2022 दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाया गया। गत दो वर्षों में कुल 721 दिव्यांगजन इस योजना से लाभन्वित हुए हैं।

वैसे दिव्यांगजन जो रोजगार एवं शिक्षा प्राप्त कर रहे हो, जिसकी चलंत दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक एवं आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हों वैसे दिव्यांगजन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजनान्तर्गत स्वावलंबन योजना के तहत इच्छुक 13 भिक्षुकों को प्रति लाभुक अधिकतम 10000 राशि का चेक प्रदान किया गया।

इससे पूर्व 30 भिक्षुकों को इस योजना का लाभ देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है । इसका मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति से जुड़े निर्धन, नि:शक्तजन, वृद्धजन एवं बच्चों को भिक्षावृत्ति से बाहर निकलना एवं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है।

इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु नालंदा जिले में दो भिक्षुक गृह शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर आवासित हैं। इस अवसर पर विधायक, बिहार विधान पार्षद, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।