नालंदा: छापेमारी में उत्पात विभाग आउट ऑफ कंट्रोल, टीनएजर के मुंह में ठुस दिया बेलन

नालंदा

— पूरा वृतांत सीसीटीवी में कैद, फुटेज वायरल
— जिलाधिकारी ने दिये जांच के आदेश

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा उत्पात विभाग का एक अनैतिक कार्य मानवाधिकार के हनन को परिभाषित कर रहा है। नालंदा के जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच को लेकर एक टीम गठित कर दी है।मामला छापेमारी के दौरान एक टीनएजर के मुंह में बेलन ठुसने से संबंधित है। मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजवनपर गांव स्थित पार्वती एंड फैमिली रेस्टोरेंट का है। मध निषेध विभाग के अधिकारियों की करतूत होटल में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इस घटना के बाद होटल संचालक सह राजद नेता देवी लाल ने डीएम से शिकायत की। डीएम शशांक शुभंकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर रिपोर्ट देने को कहा है। गठित टीम में सदर डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद व एक अन्य अधिकारी हैं। बता दें कि होटल के संचालक देवीलाल ने डीएम को आवेदन देकर आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मामला 12 फरवरी की बताई जा रही है। जब उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने होटल पहुंची थी। होटल में जब शराब की बोतलें नहीं मिली तो होटल संचालक के नाबालिग पुत्र के मुंह में एक अधिकारी ने बेलन ठुस दिया। यह पूरा वृतांत होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। संचालक ने घटना के बाद इसका फुटेज भी वायरल किया है। इधर, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रासद ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम शराब बेचे जाने की सूचना पर होटल पहुंची थी। वहां पर से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की हरकतों के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम ने कहा कि गठित टीम की जांच रिपोर्ट के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल उत्पाद विभाग की इस तरह की हरकत का चर्चा इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूर्व में भी छापेमारी के क्रम में कई लोगों से मारपीट करने की बात भी सामने आयी है।