Biharsharif/Avinash pandey: 5 नवंबर, 2023: भारतीय जनता पार्टी, नालंदा के जिलाध्यक्ष सह ईआईएल (भारत सरकार का उपक्रम) के निदेशक ई रविशंकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। ईं रविशंकर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया, प्रधानमंत्री मोदी ने 80 करोड़ देशवासियों को दिवाली का उपहार दिया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा, जिसके लिए सभी नालंदा लोकसभा वासियों के तरफ से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं। यह सराहनीय और संवेदनशील निर्णय मोदी सरकार की गरीबों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वहीं दूसरी तरफ, इस प्रेस विज्ञप्ति में ईं रविशंकर ने बताया, लगभग 2 वर्ष पूर्व बिहार सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिकारी (बीपीआरओ) की नियुक्ति हुई थी, लेकिन दिवाली में ही इनके अधिकारों को छीनकर बीडीओ को दे दिया गया है। अब सवाल ये उठता है, की फिर इनकी नियुक्ति ही क्यों की गई थी, जबकि इस पद के लिए पहले से ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक उपलब्ध थे!
ये सीधा–सीधी ग्रामीण विकास मंत्रालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला फैसला है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। जहां एक तरफ मोदी सरकार ने दिवाली पर देश के 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन का तोहफा दिया, वहीं नीतीश–तेजस्वी सरकार ने अपने ही अधिकारियों के साथ छलावा कर बिहार की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।