— गैस सिलेंडर 200 रूपये सस्ता: “रक्षा-सूत्र” कार्यक्रम, नालंदा में ई. रविशंकर ने इस निर्णय को बताया ऐतिहासिक
Biharsharif/Avinash pandey: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों, और खासकर हमारी माताओं और बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को ऐतिहासिक मंजूरी दे, एक बेहतरीन सौगात दी है। इस ऐतिहासिक फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये होगी।
इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ती महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। ई रविशंकर, स्वतंत्र निदेशक, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड सह नालंदा भाजपा जिलाध्यक्ष ने नालंदा में जिला महिला मोर्चा द्वारा आयोजित ‘रक्षा-सूत्र’ कार्यक्रम में ये बातें कहीं।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की “स्नेह-यात्रा” पहल के हिस्से के रूप में आयोजित इस रक्षा–सूत्र कार्यक्रम में पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पुरुष समकक्षों और अन्य प्रतिभागियों को राखी बांधी गई। यह कार्यक्रम भाजपा नालंदा के मुस्तफापुर स्थित अस्थावां मंडल कार्यालय में संपन्न हुआ और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नालन्दा भाजपा प्रमुख ई रविशंकर प्रसाद सिंह की उपस्थिति रही।
ई रविशंकर ने अपने संबोधन में इस तरह की पहल के माध्यम से सामाजिक सदभाव और एकजुटता को बढ़ावा देने में नालन्दा भाजपा महिला मोर्चा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया,” ऐसे आयोजन न केवल पार्टी के ताने-बाने को मजबूत करती है, बल्कि समुदाय के कल्याण के प्रति उसके समर्पण को भी दर्शाता है।
भाजपा नालंदा महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती प्रज्ञा भारती के तत्वावधन में महिला कार्यकर्ताओं ने अपने पुरुष समकक्षों को राखी बांधकर सद्भावना का हार्दिक संकेत दिया और एकता और समावेशिता का एक मजबूत संदेश भेजा है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न पृष्ठभूमियों के प्रतिभागीयों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की और रक्षा–सूत्र बंधवा सामाजिक एकता और अखंडता के प्रति अपनी कर्मठता प्रदर्शित की है, जो स्वागत योग्य है! भाजपा ‘सबका साथ- सबका विकास’ के मूल-मंत्र के साथ, माननीय मोदी जी के नेतृत्व में जनसेवा और देशसेवा में सदैव समर्पित है”।