नालंदा: पचास हजार का इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

नालंदा

Biharsharif/before print : पचास हजार का इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी रवि गोप को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस को चकमा देकर कई माह से फरार चल रहा था। इस अपराधी को एसटीएफ की टीम ने झारखंड के रांची से गिरफ्तार कर इस्लामपुर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी खोदागंज थाना क्षेत्र के शोभा विगहा गांव का रहने वाला था जो रामप्रवेश यादव का पुत्र बतलाया जाता है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर इस्लामपुर, खोदागंज, छबिलापुर थाना सहित अन्य थाना में सड़क लूट, चोरी, हत्या, डकैती, गोलीबारी, अपहरण रंगदारी सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अपराधी रवि गोप अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देकर झारखंड फरार हो जाता था और यही कारण था कि पुलिस ने उसके ऊपर पचास हजार रुपया का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने बताया कि अपराधी रवि गोप को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की टीम ने कई माह से कई जगहों पर जाल बिछा रही थी।