Nalanda : फर्जी विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के सिक्के तैयार करने वाले गिरोह का नालंदा पुलिस ने कर दिया खुलासा

नालंदा

– भारी मात्रा मे चांदी, चांदी के बिस्कुट व कैश बरामद, दो गिरफ्तार….

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : जरा सावधान हो जायें। धनतेरस पर अगर आप विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के सिक्के घर लाने का मन बनाया है तो पहले पूरी तसल्ली कर लें। ऐसी जानकरी पुलिस दे रही है।

शहर की लहरी थाने की पुलिस फर्जी विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के सिक्के तैयार करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में चांदी एवं विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के सिक्के के अलावे नगदी की बारामदगी की है। दरअसल अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग कर रही लहेरी थाने की पुलिस 8 नवंबर 2023 की संध्या वाहन चेकिंग पर थी।

वाहन चेकिंग का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक को पुलिस ने रुकवाया पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक सहित भागने लगे उपलब्ध बाल के द्वारा भाग रहे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया गया तलाशी के क्रम में उनके पास से चार किलो से अधिक का चांदी विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के 25 पीस सिक्के चांदी का 18 पीस पायल के अलावे करीब 21 हजार रुपया नगद बरामद किया गया संबंधित चांदी के संबंध में मांगे गए कागजात को दोनों युवकों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया।

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के सभी सिक्के फर्जी हो सकते हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार युवकों में शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पर गांव निवासी अजय प्रसाद स्वर्णकार के पुत्र आदित्य कुमार एवं पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक गांव निवासी सुभाष कुमार शाह के पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ ने कहा कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से नवादा से बिहार शरीफ की ओर आ रहे थे। टीम में लहरी थाना अध्यक्ष के अलावा लहरी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार व सहायक अवर निरीक्षक अकबर अंसारी मुख्य रूप से शामिल थे।