— दो कंट्री मेड पिस्टल,17 कारतूस व चाकू बरामद
— पारिवारिक रंजिश में घटना को दिया गया था अंजाम
Biharsharif/Avinash pandey: 17 फरवरी 2024 की संध्या बिहार शरीफ के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौरा गांव में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी जाती है। अपराधी उसके सिर पर गोली मारने के बाद शरीर के विभिन्न स्थानों पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार देते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करती है,
हालांकि डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। मृतक की पहचान मुरौरा के पूर्व मुखिया पुत्र विशाल कुमार उर्फ़ गोपाल कुमार के रूप में की जाती है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने पूरी जानकार दी। बताया कि हत्या की यह वारदात मृतक के सगे चाचा द्वारा ही दिया गया।
त्वरित कार्रवाई के क्रम में यह स्पष्ट हुआ की मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह घटना के बाद गांव के इर्द-गिर्द छिपा हुआ है। पुलिस की पूरी टीम पूरी रात संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस उसके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, 17 कारतूस, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक मुख्य रूप से जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करता था।
घटना के समय वह जमीन दिखाने के लिए गया था। जहां अभियुक्तों के द्वारा षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम द्वारा कराया गया। एसडीपीओ ने बताया कि घटना की प्राथमिकी मृतक की पत्नी सीमा कुमारी का फर्द बयान नगर थाने में दर्ज है।
एसडीपीओ ने बताया की हत्या का यह घटना पूरी तरह पारिवारिक रंजिश का परिणाम है। छापेमारी में प्रशिक्षित पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अजहरूद्दीन प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आसिफ आलम पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह, अपर थानाध्यक्ष नगर चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद गुलाम मुस्तफा, प्रशिक्षित पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, गौरव कुमार सिंह, मोहम्मद तौकीर खान सिपाही अमन कुमार, गौरव कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, अविनाश कुमार एवं मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल थे।