नालंदा : नौ शराबी गिरफ्तार, 20 लीटर चुलाई बरामद

नालंदा बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: सोमवार को दीपनगर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 9 शराबी पकड़े गए जबकि 20 लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया। इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के चक दिलावर, देवधा संगत पर, तुंगी सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर नो शराबी को पकड़ा गया है।

मेडिकल जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि भी हुई है। छापेमारी के दौरान पकड़े गए शराबियों के निशानदेही पर थाना क्षेत्र के चक दिलावर गांव से 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। शराब गांव निवासी बालक केवट के पुत्र लड्डू केवट के घर से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर 2 विशेष टीमें गठित की गई हैं। टीम का नेतृत्व थाना अध्क् मोहम्मद मुस्ताक अहमद कर रहे हैं।

थाना क्षेत्र के वैसे स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जहां पूर्व में भी शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की गई थी। संबंधित क्षेत्रों में थाना स्तर से इंटेलिजेंस विंग को भी लगाया गया है। इसके अलावा ह्यूमन इंटेलिजेंस भी काम कर रहा है। थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि शराब के संबंध में अगर किसी तरह की कोई जानकारी मिलती है तो उसे दीप नगर थाने के सरकारी मोबाइल संख्या 94 318 22 191 पर उपलब्ध करा सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा।