Avinash Pandey : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने रविवार को नालंदा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण के दौरान नूरसराय थाना इलाके के मकनपुर गांव में ‘बदलो बिहार’ के तहत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में महागठबंधन आज भी नहीं है. पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर बुलाया. नीतीश कुमार का न मन मिला, न दिल मिला और न विचार मिला है. सब अपना-अपना समय काट रहे हैं और नुकसान बिहार का हो रहा है.
उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ दिया है इस पर आरसीपी सिंह ने कहा- “मैंने पहले ही कह दिया था कि यह डूबता हुआ जहाज है. पिछली बार मैंने कहा था कि डूब गया और वह सही में डूब गया. अब वहां बच कौन रहे हैं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके परम प्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह. जहाज डूब जाता है तो उसके कबाड़ की नीलामी होती है.”
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कह रहे हैं कि 2025 में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव होंगे. नीतीश कुमार इस बात को स्वीकार कर सकते हैं लेकिन पार्टी के जितने कार्यकर्ता हैं जिन्होंने संघर्ष किया है वह कैसे स्वीकार कर सकते हैं? 2025 में महागठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा पता नहीं, तेजस्वी यादव को जो कह रहे हैं वह कभी पूरा होने वाला नहीं है.