नालंदा:  9 सालों में 9 लाख लोगो को भी नहीं दी नौकरी : मुकेश सहनी

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey :  विकासशील इंसान पार्टी एवं निषाद विकास संघ के तत्वावधान में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी मंगलवार को बिहार शरीफ पहुंचे। ढोल नगाड़े बजा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर ने कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन बनाई थी। उसी तरह से मोदी सरकार को हटाने के लिए हमने गंगाजल से वैक्सीन बनाई है और जब आप यह वैक्सीन लगाइएगा तो उतनी दिल्ली की कुर्सी हिलेगी।

और वे उतना ही डरेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव के पहले निषाद के लिए आरक्षण लागू कर देंगे। आज हम लोगों का आरक्षण छीन कर दूसरों को दे दिया गया।  कहा कि हम केवट की संतान हैं। हम खुद अपनी नाव उस पार लगा देंगे। सरकार का क्या काम है ? अस्पताल बनाना, गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाना, ये लोग आप लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं। 5 किलो चावल देकर जिंदगी भर के लिए गुलाम बनाना चाहते हैं, और आपके बेटे की नौकरी दूसरे लोगों को देते है।

मोदी जी ने 2014 में कहा था कि हम प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देंगे, पिछले 9 सालों में 9 लाख भी नौकरी मोदी सरकार ने नहीं दिया है और 9 सालों में  35 लाख लोग रिटायर हुए हैं। विपक्ष के लोगों को भी प्रधानमंत्री बनना है और उन्हें वोट चाहिए।  आपको आरक्षण चाहिए और हमें भी आरक्षण चाहिए।

अगर आरक्षण मिलता है तो यूपी, बिहार और झारखंड में रह रहे निषादों के चेहरे पर खुशी आएगी।  मुकेश साहनी के मंच पर पहुंचने के साथ ही कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गईं और देखते ही देखते मंच के समीप चप्पल चलने लगी। जिसके बाद पार्टी के लोग बीच बचाव में आए और मामले को शांत कराया, हालांकि महिलाएं आपस में क्यों भिड़ीं थीं इसका पता नहीं चल सका।