नालंदा: अस्पतालों में अब मास्क पहनना अनिवार्य होगा

नालंदा

— अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल
— सूबे में धीरे धीरे बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, रहना होगा सतर्क

Biharsharif/Avinash pandey : धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले भी चिंता का विषय हैं . ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. मास्क और वैक्सीन का कवच एक बार फिर जरूरी है। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इस क्रम में विभाग ने सभी अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही विभाग का निर्देश है कि जिले में टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और कोरोना टीकाकरण पर एक बार फिर बल दिया जाये.

अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल
गुजरात, केरल, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही तैयारियों की जमीनी हकीकत को जानने के लिए 10-11 अप्रैल को अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में यह निर्देश दिए हैं.

मास्क के साथ वैक्सीन जरूर
‘जिले में कोरोना का संक्रमण भले ही नहीं हो रहा है, लेकिन इसकी संभावना को नजरअंदाज करना लोगों को महंगा पड़ सकता है. इसलिए लोग इसकी गंभीरता को देखते हुए मास्क लगाने के साथ-साथ अनिवार्य रूप से भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और अपने स्तर से सावधानी बरतें. जिन लोगों ने निर्धारित अवधि पूरी होने के बावजूद भी वैक्सीन की दूसरी और प्रीकॉशनरी डोज नहीं ली है, वे जल्द से जल्द अपनी निर्धारित डोज लेने का प्रयास करें. तभी हम सभी कोरोना की संभावित लहर को रोक सकेंगे.’ – डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सिविल सर्जन, नालंदा